सिपाही ने युवक को पीटा, स्थानीय लोगो ने किया हंगामा
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_993.html
जौनपुर। बाइक टकराने के बाद नशे में धुत थाने के सिपाही ने युवक
को जमकर पीटा। इस बीच मौके पर लोग तमाशबीन बने रहे। सूचना के बाद परिजनों
ने हंगामा किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक से मिल न्याय की गुहार लगाई। अनुज
उमर वैश्य मंगलवार को अस्पताल से पिता की दवा लेकर लौट रहा था। सुजानगंज
रोड पहुंचने पर महराजगंज थाने के सिपाही चंद्रशेखर सिंह की बाइक में हल्की सी टक्कर
लग गई। सिपाही आग बबूला हो अनुज पर टूट पड़ा। इस दौरान भीड़
देखती रही। किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचाई। परिजनों को आता देख सिपाही
चला गया। इसके बाद स्थानीय लोग हंगामा करने गले। आरोप है कि सिपाही नशे में धुत था ,सूचना पर पहुंचे एसओ
निशात जमा खां ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया। किसी प्रकार
की कार्रवाई नहीं होने पर परिजन बुधवार को एसपी से मिल न्याय की गुहार
लगाई।

