यह थाना चलता है एक धनपशु के इशारे पर
https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_996.html
जौनपुर। ज़िले का खेतासराय थाना एक धनपशु के चंगुल में है।कहने को तो इस
थाने के प्रभारी जगदीश कुशवाहा हैं।लेकिन थाने के अधिकांश फैसले धनपशु के
इशारे पर होते हैं।इलाके के किसी गाँव मे मारपीट हो , ज़मीन का विवाद हो या
कोई और झगड़ा पुलिस किस पक्ष के साथ खड़ी होगी यह बहुचर्चित धनपशु तय करता
है।
सूत्र बताते हैं कि इलाके के एक गांव का यह धनपशु बीते साल खाड़ी के देश से करोड़ों रुपये लेकर चंपत होगया।इस पैसे से पहले तो उसने मंहगी गाड़ियां खरीदी फिर खुद को समाजसेवी बता कर थाने और तहसील में पैठ बनाई।लोगों की माने तो खेतासराय थाना परिसर में इस धनपशु ने लाखों रुपये खर्च किये।थाने की पेंटिंग , लाइटिंग से लेकर एसी कूलर तक का प्रबंध किया।फिर देखते ही देखते थाने में उसकी धाक जम गई और उसने अपना असली रूप दिखाना शुरू किया।
पुलिस और पैसे के बल पर लोगों की ज़मीन कब्ज़ा करना।आये दिन लोगों को फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाना और सम्मानित लोगों को थाने में दो--चार घण्टे बन्द करवा कर अपमानित करवाना उसका पेशा बन गया है।
पुलिस की शह पर यह धनपशु इतना मनबढ़ होगया है कि खुले आम जब हूटर बजाते हुए सड़क पर उसकी लाल गाड़ी दिखती है तो लोग खौफ से किनारे हो जाते हैं।
लोगों ने बताया कि अबतक यह धनपशु 8 लोगों की ज़मीन कब्ज़ा कर चुका है और 34 लोगों के खिलाफ अलग अलग मामलों में फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज करवा चुका है।इसमे कुछ पीड़ित तो जेल की हवा भी खा चुके हैं।
सूत्र बताते हैं कि इलाके के एक गांव का यह धनपशु बीते साल खाड़ी के देश से करोड़ों रुपये लेकर चंपत होगया।इस पैसे से पहले तो उसने मंहगी गाड़ियां खरीदी फिर खुद को समाजसेवी बता कर थाने और तहसील में पैठ बनाई।लोगों की माने तो खेतासराय थाना परिसर में इस धनपशु ने लाखों रुपये खर्च किये।थाने की पेंटिंग , लाइटिंग से लेकर एसी कूलर तक का प्रबंध किया।फिर देखते ही देखते थाने में उसकी धाक जम गई और उसने अपना असली रूप दिखाना शुरू किया।
पुलिस और पैसे के बल पर लोगों की ज़मीन कब्ज़ा करना।आये दिन लोगों को फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाना और सम्मानित लोगों को थाने में दो--चार घण्टे बन्द करवा कर अपमानित करवाना उसका पेशा बन गया है।
पुलिस की शह पर यह धनपशु इतना मनबढ़ होगया है कि खुले आम जब हूटर बजाते हुए सड़क पर उसकी लाल गाड़ी दिखती है तो लोग खौफ से किनारे हो जाते हैं।
लोगों ने बताया कि अबतक यह धनपशु 8 लोगों की ज़मीन कब्ज़ा कर चुका है और 34 लोगों के खिलाफ अलग अलग मामलों में फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज करवा चुका है।इसमे कुछ पीड़ित तो जेल की हवा भी खा चुके हैं।

