आप सब के स्नेह एवं प्यार ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया : सुचिता तिवारी

 मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) ।  राष्ट्रीय स्तर का यह महत्वपूर्ण पुरस्कार मुझे जो प्रदान किया गया है । मैं तो यह समझ ही नही पा रही थी कि इसके काबिल हूं परन्तु आप सब के स्नेह , प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यह मुकाम हासिल कर सकी हूं । उक्त बातें शनिवार को अपराह्न दो बजे क्षेत्र के सुजानगंज में मिसेज इंडिया क्वीन इंटरनेशनल 2018 से सम्मानित की गयी .क्षेत्र के ही सरायबीका निवासी सुश्री सुचिता तिवारी ने अपने सम्मान समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहीं । सुश्री तिवारी ने कहा कि मैं आपके ही बीच की बेटी हूं । इसी मिट्टी में पली और बढ़ी और यहीं से मेरी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा भी हुयी है । आप सबके ही स्नेह एवं प्यार तथा आप सब द्वारा दिए गए संस्कार के बल पर ही आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है । सुश्री तिवारी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मुकाम को हासिल करने के लिए आप सब द्वारा दिए गए संस्कार को मैंने अपनी प्रेरणा मानकर कड़ी मेहनत और बहुत ही संघर्ष किया तब जाकर आपकी लाडली बेटी को यह मुकाम हासिल हुआ । अपने स्वागत से अभिभूत सुश्री तिवारी ने कहा कि यह सम्मान सुचिता का नहीं बल्कि आपकी लाडली बेटी का सम्मान है । उन्होंने स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को सुझाव देते हुए कहा की जन्म से ना तो कोई शिक्षित होता है और न ही संस्कारित धीरे - धीरे यहीं पर एक दूसरे से सीख कर और स्वयं कड़ी मेहनत कर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है । किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना पड़ता है । उसी रास्ते पर चलकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है । आप सब भी शिक्षा के साथ संस्कार और अपनी रूचि के अनुसार अध्ययन क्षेत्र का चुनाव करें उस पर आगे बढ़े निश्चित ही आगे चलकर आपको सफलता प्राप्त होगी । इस अवसर पर विशिष्ट के अतिथि के रूप में मानवाधिकार कांग्रेस प्रकोष्ठ की प्रवक्ता रीवा तिवारी एवं श्री जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के पी आर ओ सूर्य प्रकाश मिश्र ने भी क्षेत्र की अपनी लाडली बेटी को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए आशीर्वाद दिया । समारोह की अध्यक्षता श्री रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी रमापति मिश्र ने किया तथा संचालन  डॉ प्रमोद के0 सिंह ने किया । समारोह में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक शुक्ला , सौरभ तिवारी , मयंक द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक , स्कूल के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related

featured 5909604354947964442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item