विकास के नाम पर जनता के साथ एक छलावा

 विकास के नाम पर जनता के साथ एक छलावा.
जौनपुर । केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जब केराकत तहसील के नारायणपुर कुसरना गांव में जाकर इसकी जमीनी हकीकत जाननी चाही तो इसकी हकीकत कुछ और ही निकली । इन सब कल्याण कारी योजनाओं का विकास के नाम पर केवल जनता के साथ एक छलावा है।   जब प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गरीबो को मुफ्त में मिला गैस कनेक्शन की बात आयी तो पता चला आज की तारीख में यह केवल शो पीस बनकर रह गया है। क्योकि जिस गरीब को जब यह गैस कनेक्शन मिला तब वह बहुत ही खुश हुए कि अब लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने से निजात मिलेगी लेकिन ऐसा नही हुआ । गरीब गैस की बढ़ती हुई कीमतों के कारण गैस सिलेंडर नही भरा पा रहे हैं और फिर वापस लकड़ी के चूल्हे पर गरीब खाना बनाने को मजबूर हैं। गरीब जनता ने सरकार से यह मांग की कि यदि गैस का दाम कम हो जाये तो वह किसी तरह गैस सिलेंडर भराकर फिर से गैस से खाना बना सके। यही हाल  प्रधानमंत्री आवास योजना एवम मुख्यमंत्री आवास योजना का है । जिस गरीब को आवास की जरूरत है उसे इसका फायदा मिला ही नही। ज्यादातर अपात्र व्यक्तिओ को आवास प्रधान और अधिकारियों की मिलीभगत से दे दिया गया।गरीब पात्र व्यक्ति मजबूरन पुराने मड़हे मे रहकर मौसम की मार झेलने के लिए मजबूर है।  लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इन तमाम सारी योजनाओं को पाने का हकदार क्या नही है।

Related

news 1442869677583668371

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item