दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_662.html
जौनपुर । सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के केराकत डोभी, धर्मापुर, जलालपुर, बरसठी, रामनगर, रामपुर, सिरकोनी एवं मुफ्तीगंज के दिव्यांग छात्रों को सहायक उपकरण वितरण किया गया जिसमें 7 ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर, 37 एम आर किट, 94 हियरिंग एड, 25 ब्रेल कीट,1 सीपी चेयर , 6 रोलेटर, 29 कैलीपर कुल मिलाकर 209 उपकरण तहसीलदार केराकत श्री प्रकाश गुप्ता के द्वारा बाटा गया। जिसकी अध्यक्षता सूर्य भूषण पांडे ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि राकेश पांडे रहे।