जिला पंचायत के अधिकारी अपने चहेतो को बांट रहे है काम, ठेकेदारो और सदस्यो में भारी आक्रोश

जौनपुर। योगी सरकार में भी जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो चुके है। ये अधिकारी इतने बेखौफ हो गये है कि अपने चहेते ठेकेदारो को माल लेकर काम बांट रहे है। जिसके चलते अन्य ठेकेदारो और बोर्ड के सदस्यो में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इन अधिकारियो की कारस्तानी के चलते अब तक एक वर्ष के भीतर दो बार टेण्डर निरस्त किया जा चुका है। जिसके चलते जनपद का विकास कार्य ठप्प हो गया है और राजस्व की भारी क्षति हो रही है।
यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जिला पंचायत विभाग में विकस कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गया है। मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्ति का फरमान जारी हुआ था। उस फरमाने के अनुपालन में जिला पंचायत ने टेण्डर कराकर गड्ढ़ा पाटने का काम किया लेकिन उसके बाद से विभाग पर ऐसा ग्रहण लगा कि दो बार टेण्डर निरस्त करना पड़ा। सूत्रो की माने तो इसकी वजह है कि विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर , इंजीनियर और अपर मुख्य अधिकारी अपने चहेत ठेकेदार को काम देना चाहते है। विभागीय भेदभाव के चलते जब ठेकेदार हर काम के लिए टेण्डर डालने के लिए फार्म खरीदते है तो विभाग अपनी मंशा पूरी न होता देख दो बार टेण्डर को ही निरस्त कर दिया गया। अब एक बार फिर 47 करोड़ रूपये की लगात से करीब छह सौ कार्यो की निविदा  निकाली गयी है इसमें करीब चार आफ लाइन और दो सौ आन लाइन टेण्डर डाला जायेगां  यह टेण्डर 27 दिसम्बर को डाली जायेगी और 28 दिसम्बर टेण्डर खोला जायेगा। इस बार भी पंचायत विभाग के अधिकारी अपने अपने चहेते ठेकेदारो की टेण्डर बेच रहे है। इसकी खबर मिलते ही सोमवार को कुछ ठेकेदार फार्म खरीदने गये तो विभाग द्वारा फार्म ही नही बेचा जा रहा था। ठेकेदारो इसकी सूचना केराकत विधायक प्रतिनिधि आर डी चौधरी को दी तो उन्होने सीधे डीएम से मिलकर इस गड़बड़ झाले की शिकायत किया। डीएम ने तुरन्त एम ए राहुल सिंह को फटकार लगाते हुए फार्म बेचने का फरमान जारी किया। लेकिन देर शाम तक कुछ चहेते ठेकदारो को फार्म बेचा गया। इसके कारण एक बार फिर फिर ठेकेदार आक्रोशित हो गये है। बुधवार को कार्यालय खुलते ही अंसतुष्ट ठेकेदार टेण्डर फार्म खरीदने के लिए जुटेगें। यदि विभागीय अधिकारियों ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नही लाया तो भारी हंगामा होने सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता। उधर इस मामले पर अपर मुख्य अधिकारी से बातचीत करने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होने फोन रिसीव नही किया।

Related

news 8096903919985930955

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item