कागजों में जागरूकता , नहीं थमा एचआईवी

जौनपुर। एचआइवी व एड्स की रोकथाम को लेकर जिले में  विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कराए जाते हैं, इसके बाद भी एचआइवी पॉजीटिव के मामले थम नहीं रहे। लगातार ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इस साल जनवरी से अब तक 100 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट एचआइवी पॉजीटिव आई है। जनजागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा एनजीओ भी कार्यक्रम आयोजित करता है। इसके बाद भी एचआइवी के केस सामने आ रहे हैं। जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, सामान्य रोग गंभीर हो जाते हैं। वजन लगातार गिरता जाता है। क्षय रोग की बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। सामान्य दवाओं से जल्दी ठीक नहीं हो पाता हैं। असंयमित यौन संबंध, रक्त चढ़ाने, प्रदूषित सुई से इंजेक्शन लगवाने और एचआइवी ग्रसित महिला के बच्चों को यह हो जाता है। संभावित रोगियों की जांच की व्यवस्था जिला अस्तपाल, महिला अस्पताल । क्षय रोग से पीड़ित हर रोगी की एचआइवी जांच कराई जाती है। इस जांच की सुविधा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है। गर्भवती महिलाओं की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर होती है।

Related

news 2401042184127736811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item