स्वतंत्रता संग्रमा सेनानियों की कुर्बानी को हम सभी को व्यर्थ नहीं जाने देना हैः डॉ0 विष्णुचन्द्र

जौनपुर राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर 70वां गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर झण्डारोहण के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है। देश का संविधान आज ही के दिन लागू हुआ था। स्वतंत्रता संग्रमा सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर के देश को आजाद कराया था, उनकी कुर्बानी को हम सभी को व्यर्थ नहीं जाने देना है। हम सभी को नये भारत का निर्माण करना है, इस कार्य में महाविद्यालय की महती भूमिका है। देश के चैमुखी विकास के लिए हम लोग दृढ़ संकल्प हैं। अनुशासन के साथ सभी छात्र आगे बढ़े कोई भी संस्था अनुशासन में रहकर ही विकास करती है। महाविद्यालय में शैक्षिक स्तर उन्नयन की ओर है इसे और ऊंचाई पर ले जाना है। सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के सहयोग से यह सम्भव है। समारोह को महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ0 अवधेश द्विवेदी, ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्राचार्य में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
 इस अवसर पर डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, डाॅ0 विजय बहादुर यादव, डाॅ0 अभय प्रताप सिंह, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी , डाॅ0 ओमप्रकाश दुबे, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 मनोज कुमार तिवारी,, डाॅ0 अखिलेश्वर शुक्ला, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 अनीता सिंह, डाॅ0 अनामिका सिंह, डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0 गार्गी त्रिपाठी, डाॅ0 रागिनी राय, डाॅ0 उर्मिला सिह, डाॅ0 संतोष कुमार पाण्डेय, डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव, डाॅ0 श्याम सुंदर उपाध्याय, सुधाकर शुक्ला, डाॅ0 गंगाधर शुक्ला, अखिलेश गौतम, सहित सभी शिक्षण शिक्षणेत्तर कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 आर0पी0 ओझा ने किया।

Related

news 1807265558727624420

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item