छोटी छोटी बचत कर अपनी पूंजी तैयार करें: रमेश यादव


जौनपुर। विकास खंड करंजा कला स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धिपुर में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कटका करंजा कला द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट से जुड़े स्वयंसेवकों को एक दिवसीय वित्तीय समायोजन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के निदेशक रमेश यादव ने उपस्थित स्वयंसेवकों को वित्तीय साक्षरता, किसान क्रेडिट कार्ड,  किसान क्लब, किसान बीमा योजना एवं बैंक से जुड़ी सामान्य जानकारी दिया  बैंक से जुड़ने के फायदे के विषय में  बताया कि बैंक से जुड़कर बीमा धन प्राप्त कर सकते हैं तथा साहूकारो के शिकंजे से बाहर निकल सकते हैं गरीब व्यक्तियों का बिना पैसे में बैंक में खाता खुल सकता है नो फिल खाता के बारे में भी बताया, बचत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गैर जरूरी खर्चों का त्याग कर अपना समय उत्पादक कार्यों में लगाएं छोटी छोटी बचत कर बड़ी बड़ी पूजा तैयार किया जा सकता है बचत का पैसा बैंक में रखें इस पर ब्याज भी पाएं छात्रों के बीच में स्वयं सहायता समूह के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि 10 से 15 व्यक्ति मिलकर एक संगठन बनाकर उसमें अपनी -अपनी छोटी-छोटी बचत कर एक समूह के माध्यम से आपसी लेनदेन, भाईचारा और सद्भाव पैदा कर सकते हैं बैंक से छोटे-छोटे व्यवसाय बकरी पालन, चाय की दुकान, खेती आदि से अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। संयुक्त देयता समूह क्या है इसके बारे में बताया कि गरीब एवं बिना जमीन के किसानों अथवा गरीब र-व  रोजगारी ग्रामीणों का ऐसा संभव है। जिसके माध्यम से बैंक से ऋण लिया जा सकता है। इसमें ऋण अदायगी की जिम्मेदारी पूरे समूह की होती है। संयुक्त देयता समूह बनाओ स्वयं में एक ताकत बन जाओ, किसान क्रेडिट कार्ड बनाओ खेतों में सोना उगाओ, आज बचत कल अपना व्यवसाय, बैंक से जुड़े जीवन सफल बनाएं। स्वयं सहायता समूह बनाओ अपना बैंक खुद चलाओ। गैर जरूरी खर्चे छोड़ो थोड़ा पैसा निमित्त जोड़ो स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड बनाओ, अपना व्यवसाय आसानी से चलाओ। के विषय में चर्चा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों ने बैंक से जुड़ी एवं अन्य के विषय में खूब सवाल किया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार व अन्य शिक्षकगण तथा 2 दर्जन से अधिक छात्रों ने इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया अंत में लोगों ने अपने आस—पास के लोगों को जागरूक करने का निश्चय किया।

Related

politics 8555461962746506436

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item