5 सूत्रीय मांगों को लेकर होमगार्डों ने डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर जनपद के होमगार्डों ने सोमवार को अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं आरक्षी उपमहानिरीक्षक/आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख तक भत्ता व मानदेय मुहैया कराया जाय। सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाय। 10 से 15 किमी की दूरी पर ड्यूटी लगायी जाय। इससे अधिक दूरी होने पर अतिरिक्त भत्ता दिया जाय। होमगार्ड्स चालक की तरह कांस्टेबल चालक को भी रिजर्व में रखा जाय। होमगार्ड्स चालक जवान जब तक धरने पर रहेंगे, उतने दिन का दैनिक भत्ता व मानदेय दिया जाय। किसी भी जवान के साथ दुर्व्यवहार न किया जाय तथा किसी की रपट भी न लिखी जाय। इस अवसर पर शेषमणि यादव, विनय मौर्य, रामधनी, महेन्द्र गौतम, अनिल राय, महेन्द्र प्रसाद यादव, अरविन्द मौर्य सहित तमाम होमगार्ड मौजूद रहे।

Related

news 3491574092256739640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item