9 फरवरी को अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जौनपुर के गोंडवासी
https://www.shirazehind.com/2019/01/9_28.html
जौनपुर।
अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की जनपद इकाई की बैठक शाही पुल के बगल स्थित
गोपी घाट पर हुई। इस मौके पर आगामी 9 फरवरी को गाजीपुर में आयोजित अनुसूचित
जनजाति के पूर्वांचल सम्मेलन में चलने पर चर्चा की गयी। बताया गया कि
सम्मेलन की मुख्य अतिथि अनुसूइया उईके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय
अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली हैं। इसी क्रम में आगामी 11 फरवरी को
आजमगढ़-जौनपुर सीमा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आगवानी पर चर्चा की गयी। बैठक
की अध्यक्षता जगदीश गोंड ने किया। इस अवसर पर जनार्दन गोंड, अम्बिका गोंड,
प्रमोद गोंड, होरी लाल, दूधनाथ, महेश लाल, आशाकान्त, हेमंत गोंड, मोती
लाल, राजपलट कश्यप, गुड्डू राम, सुनील गोंड, चांद रतन, ओम प्रकाश, रविन्द्र
कुमार, गुलाब चन्द्र, रामनाथ गोंड आदि उपस्थित रहे। अन्त में सदर तहसील
अध्यक्ष विनोद गोंड ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।