परीक्षा खत्म होते ही खाते में पहुंचेगा रूपया

 जौनपुर। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों को मिलने वाला धन अब परीक्षा खत्म होते ही उनके खाते में पहुंच जाएगा। अब शिक्षकों को रुपये को लेकर दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। पहले की परीक्षाओं में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को रुपये को लेकर सालों इंतजार करना होता था। लेकिन अब शासन ने इसे बेहद आसान करते हुए तत्काल भुगतान को लेकर विभाग से शिक्षकों के खाते संबंधी जानकारी मांगी जा रही है। जिसे जल्द ही माध्यमिक शिक्षा परिषद को पूरी डिटेल भेजेगा। शासन द्वारा यह व्यवस्था पहली बार की गई है। इसके अलावा विभाग द्वारा परीक्षा को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं। इससे पहले संयुक्त शिक्षा निदेशक ने विभाग से केंद्रों की मौजूदा स्थिति के बारे में अभी हाल में एक रिपोर्ट मांगी है। जिसको जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भेज दिया गया है। एक दिन की ड्यूटी के मिलते हैं 65 रुपये मिलते है। बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू होने वाली है। इसको लेकर विभाग कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में जुट गया है। विभाग बेसिक शिक्षा से भी कई शिक्षकों को कक्ष निरीक्षकों के लिए मांग करेगा। अधिकारियों की मानें तो दोनों पाली में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षक को 65 रुपये माध्यमिक शिक्षा परिषद विभाग के माध्यम से देता है।

Related

news 1304729560834579325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item