बस से उतरते समय स्कोर्पियो ने मारी टक्कर, दो महिला घायल, जिला अस्पताल रेफर

मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में हुई अलग अलग दुर्घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
          खाखोपुर गाँव निवासी जोहरा 70 वर्ष पत्नी अब्दुल रज्जाक व खैलकुन 35 पत्नी जब्बार अहमदाबाद से ट्रेन से अपने गांव आ रही थी। इलाहाबाद में ट्रेन से उतरने के बाद सोमवार भोर में रोडवेज बस से वह खाखोपुर बाजार पहुँची। अभी वह बस से उतरी ही थी की एक स्कोर्पियो उन्हें टक्कर मारते हुए फरार हो गई। परिजन उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से मछलीशहर सीएचसी लेकर आये जहाँ जोहरा की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी तरह एक अन्य दुर्घटना में कुंवरपुर गाँव निवासी बालकृष्ण सड़क पार कर रहे थे। तभी सरायबिका गाँव निवासी विनीत कुमार 19 वर्ष बाइक से उनसे भीड़ गया। दोनो घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़े। अगल बगल के लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी लाया। जहाँ से बालकृष्ण को गंभीर चोट देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि विनीत का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।

Related

news 4257093283817533663

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item