मोदी ने बदल दिया वाराणसी की सूरतःडाॅ सरिता बुधु

जौनपुर। भोजपुर स्पीकिंग यूनियन माॅरीशस की चेयर मैन डाॅ सरिता बुधु भारत दौरे पर आयी है। डाॅ बुधु सोमवार को डाक बंगले पर पत्रकारो से बातचीत किया। उन्होने बताया कि भोजपुरी भाषा के विस्तार के लिए मैने कई देशो में जाकर वहां के हुकमरानो से बातचीत किया जिसका परिणाम है कि यूनो ने इस भाषा को संरक्षित करने का प्लान बनाया है। उन्होने कहा कि मेरे पूर्वज गाजीपुर से दो वर्ष पूर्व माॅरीशस गये हुए थे। इस लिए मुझे पूर्वांचल की धरती से लगाव है। मै पिछले 20 वर्षो से भारत आती हूं। बीएचयू और काशी विद्यापीठ से पढ़ाई किया है। डाॅ सरिता ने कहा कि पिछले चार वर्षो से वाराणसी की सूरत बदल गया है। वहां पर पुरानी संस्कृति को सहेजते हुए तेजी से विकास हो रहा है। सड़के चैड़ी और सुन्दर बन गयी। साफ सफाई के मामले में आगे हुआ है। वाराणसी से जुड़े पूर्वांचल के जनपदो को जाने वाली सड़के बनायी गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की सभ्यता संस्कृति को दुनियां के कोने कोने तक पहुंचाने का काम किया है।इस मौके पर गायक रविन्द सिंह ज्योति मौजूद रहे। 

Related

news 2462931620192767162

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item