युवा संसद कर रही भारत के भविष्य निर्माता की खोज

जौनपुर। जिला स्तरीय युवा संसद की नोडल अधिकारी डा. राजश्री सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को नोडल सेंटर तिलकधारी महिला महाविद्यालय में युवा संसद का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देशभर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवा संसद में जिले के विभिन्न कालेज एवं विभिन्न संस्थानों से जुड़े 18-25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। वे 17 से 19 जनवरी तक नामांकन और स्क्रीनिंग करा सकते हैं। इसके लिए उनको जन्मतिथि के मूल प्रमाण पत्र के साथ नोडल केन्द्र पर उक्त तिथि पर उपस्थित होना होगा। रजिस्ट्रेशन हेतु 2-3 मिनट का वीडियो बनाकर यूट्यूब से माई गवर्नमेंट पोर्टल पर अपलोड भी कर सकते हैं जो स्वच्छता, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा, साम्प्रदायिकता, जातिवाद, गुडगवर्नेंस, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इण्डिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इण्डिया, स्टार्टअप इण्डिया, इंद्रधनुष (टीकाकरण कार्यक्रम) और आयुष्मान भारत, नदी और मृदा संरक्षण और नमामि गंगे विषयों में किसी एक विषय पर बनाया गया हो। स्क्रीनिंग के पश्चात 27 जनवरी को यूथ पार्लियामेंट जौनपुर का आयोजन होगा जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों का चयन होगा जो राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे और वहां से चयनित होने पर राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेंगे। वहां से चयनित होने पर राष्ट्रीय युवा संसद में प्रतिभाग करेंगे जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः 2 लाख, 1.5 लाख एवं 1 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

Related

news 590312688136848744

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item