देश के लिए हम जेल का सामना करने को तैयार है : पंकज सोनकर






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांकेतिक रूप से "चौकीदार चोर है" कहकर संबोधित करने को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद को सीजेएम जौनपुर राहुल आनन्द ने बतौर प्रकीर्ण वाद दर्ज किया। परिवाद की पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 18 फरवरी तिथि नियत की गई है ।
सरायख्वाजा के आदमपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है ,उनका कहना है कि 11 फरवरी 2019 को 5 बजे शाम राहुल गांधी ने लखनऊ में एक रैली का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने जानबूझकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित कर 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी कर प्रधानमंत्री पद व गरिमा को ठेस पहुंचाया जो मानहानि की श्रेणी में आता है।उक्त परिवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेता पंकज सोनकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार की नीतियों और उसकी "विफलता" के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। देश के लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाना हमारा कर्तव्य है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।" "हम अपने देश के लिए अदालती मामलों और यहां तक ​​कि जेल का सामना करने के लिए तैयार हैं।"

Related

news 8558619780747758577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item