पुलिस ने 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार, साढ़े 65 हजार रूपये बरामद

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते 4 जुआरी को गिरफ्तार करते हुये फड़ से 65500 व 5 मोटरसाइकिल बरामद किया है। रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के निर्देशन में उपनिरीक्षक शितलू राम अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान सुरिस में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय 4 लोगों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में कमला सोनकर पुत्र स्व. चन्द्रबली सोनकर निवासी ठकठौलिया थाना शाहगंज, भगवती प्रसाद यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी शेरापट्टी थाना खुटहन, प्रमोद कुमार पुत्र बाबू राम निवासी मलहज थाना शाहगंज, राममिलन पुत्र स्व. रामफेर निवासी खानपुर चौरवा थाना सरपतहां हैं। उनके कब्जे से साढ़े 65 हजार रूपये सहित 5 मोटरसाइकिल बरामद किया जबकि मौके से रमेश सोनकर निवासी ठकठौलिया थाना शाहगंज व रमेश निवायी खैरूद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ फरार हो गये। धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के ेतहत मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया। बनाम कमला सोनकर आदि 06 नफर के पंजीकृत हुआ। अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगेगा। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शितलू राम, आरक्षी शैलेन्द्र यादव, सूरज सोनकर, अखिलेश सिंह, रणजीत सिंह व अनिल कुमार शामिल रहे।


Related

news 980177574269115613

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item