बंजारेपुर के सैकड़ों पात्रों को प्रधान ने दिया राशन कार्ड
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_1.html
जौनपुर।
जनपद के धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा बंजारेपुर में शुक्रवार
को 868 पात्र गृहस्थी एवं 119 अन्त्योदय कार्ड का वितरण किया गया। यह वितरण
स्थानीय ग्राम प्रधान सुजीत जायसवाल ने किया। साथ ही उन्होंने कहा कि
कार्ड पाये सभी लोग पात्र हैं जिनका सरकारी पद्धति से जांच हुई है।
उन्होंने बताया कि कार्ड पाने वालों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर कोटेदार
संजय गुप्ता, विकास कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, अवधेश यादव, मनोज
कुमार, शुभम कुमार, कपूरचन्द्र, गोपाल, वीरेन्द्र सहित तमाम लोग उपस्थित
रहे। अन्त में ग्राम प्रधान श्री जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार
व्यक्त किया।