खूबियो का वीडीओ अध्यापक को दिलायेगा प्रसिद्धी

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को उनका वीडियो सम्मान दिलाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापकों से उनके खुद के साक्षात्कार का वीडियो अपलोड करने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि जो वीडियो अपलोड हुए हैं उनकी स्थिति संतोषजनक नहीं है। विद्यालयों में सराहनीय कार्य करने वाले सभी अध्यापक अपना खुद का साक्षात्कार ड्रापबाक्स के माध्यम से अपलोड करें। जिससे विद्यालय और जिले का नाम रोशन हो। विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले अध्यापकों को बेसिक शिक्षा विभाग आगे बढ़ा रहा है। विभाग का मानना है कि जब यह नजीर के रूप में अन्य के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे तो अन्य इसका अनुशरण करेंगे। विभाग ने इसके लिए एक खास पहल की थी। जिसमें कहा गया था कि विद्यालयों में नवाचारों के माध्यम से अभिनव प्रयोग से शिक्षा को रुचिकर बनाने, स्वयं के प्रयासों एवं जन समुदाय के सहयोग से विद्यालयों को सुंदर एवं स्वच्छ व आकर्षक बनाने, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि करने एवं शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले अध्यापकों से खुद के साक्षात्कार का वीडियो बनाकर उसे ड्रापबाक्स में अपलोड करें। इसके लिए पूर्व में आदेश जारी किए गए थे, लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशक ने समीक्षा में पाया कि बहुत ही कम वीडियो अपलोड हुए हैं। जिस पर न केवल नाराजगी जताई गई बल्कि खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से अधिक से अधिक अध्यापकों के वीडियो अपलोड कराने का आदेश दिया गया है। बीएसए कार्यालय से  बताया गया है कि बीइओ को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Related

news 5108565877758684877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item