जानिए किन कारणों से जाबाज अभिन्नदन को पाकिस्तान को छोड़ना पड़ा

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तेजी से भारत पाकिस्‍तान के परिदृश्‍य में बदलाव आया है उसको लेकर पूरा विश्‍व चिंतित है। इसकी चिंता के सबसे बड़ी वजह पाकिस्‍तान की कार्रवाई है जो उसने बुधवार की है। पाकिस्‍तान ने माना है कि भारत का एक पायलट उनके कब्‍जे में है। इसके लिए बाकायदा पाकिस्‍तान ने तीन वीडियो भी रिलीज किए थे। इनमें से एक वीडियो में पायलट के साथ मारपीट करते दिखाया गया था। दूसरे वीडियो में पायलट को अपनी जानकारी देते हुए दिखाया गया था। तीसरे वीडियो में पायलट को चाय का कप हाथ में लिए बेहतर माहौल में दिखाया गया था। तीनों वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्‍तान ने सबसे पहले रिलीज किए गए वीडियो को हटा लिया, जिसमें पायलट के साथ मारपीट करते हुए कुछ लोगों और जवानों को दिखाया गया था। इसके बाद पाकिस्‍तान की तरफ से बार-बार भारत को कटघरे में खड़ा करते हुए यह बात कही गई कि पाकिस्‍तान वार्ता और शांति चाहता है लेकिन भारत माहौल को खराब करने में लगा है। इन सभी घटनाओं को पूरी दुनिया ने देखा है।
इसके बाद पाकिस्‍तान की संसद के संयुक्‍त सत्र में प्रधानमंत्री ने इस बात की घोषण की कि भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। इमरान खान ने बार-बार कहा कि उन्‍होंने लगातार पीएम मोदी से तनाव कम करने और वार्ता करने की अपील की है। इन कोशिशों के तहत ही पाकिस्‍तान गुडविल मैसेज देते हुए भारतीय पायलट को रिहा कर देगा। लेकिन पाकिस्‍तान की तरफ से आए इन बयानों में कितनी सच्‍चाई है इन पर भी गौर कर लेना बेहद जरूरी है। ऑर्ब्‍जरवर रिसर्च फाउंडेशन के प्रोफेसर हर्ष वी पंत का साफ कहना है कि पाकिस्‍तान हिरासत में लिए गए भारतीय पायलट के जरिए मोलभाव करने की गलती कर रहा है। उनका साफ कहना है कि पाकिस्‍तान को आज नहीं तो कल भारतीय पायलट को सकुशल छोड़ना ही पड़ेगा। इसके अलावा पाकिस्‍तान के पास और कोई चारा नहीं है। पंत का यह भी मानना है कि भले ही भारतीय पायलट युद्धबंदी नहीं हैं लेकिन जेनेवा में इसको लेकर कोई सटीक परिभाषा भी आज तक तय नहीं हो सकी है। यही वजह है कि दूसरे देश के बंदी बनाए गए जवान पर जेनेवा कंवेशन लागू होती रही है। पाकिस्‍तान को भी इसके ही मुताबिक काम करना होगा।
साभार जागरण

Related

news 5944968374893373800

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item