जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2019/03/blog-post_94.html
जौनपुर।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गत दिवस किये गये जानलेवा
हमले के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला
प्रशासन को सौंपा। 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष
अंसार अहमद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हस्सान अहमद कासमी, प्रदेश सचिव
मतीयुद्दीन, बाबा फैयाज, सफ्फू, अयाज अहमद, मास्टर जावेद, मो. शाहनवाज,
कमालुद्दीन, राकेश गुप्ता, अमरीश साहू, विरेन्द्र एडवोकेट, मो. शाहिद, मो.
आरिफ, अबु हाशिम सिद्दीकी, मो. अलबबा, रमाशंकर एडवोकेट, मो. मेराज, मो.
आतिफ, जाहिद शेख, आजाद, मंजर, नौशाद, अबरार, अरमान आदि मौजूद रहे।