सब्जी मण्डी मां काली के श्रृंगार पर बिरहा का शानदार मुकाबला 12 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2019/04/12.html
जौनपुर।
नगर के सब्जी मण्डी स्थित मां काली जी का भव्य वार्षिक श्रृंगार विगत
वर्षों की भांति इस वर्ष भी होगा। उक्त मौके पर विशाल भण्डारे के साथ बिरहा
का शानदार मुकाबला होगा। उक्त आयोजन चैत्र नवरात्र उत्सव समिति द्वारा
होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये समिति के अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया
कि 11 अप्रैल सप्तमी को गोलू डांस एण्ड आर्ट ग्रुप सुल्तानपुर तथा मां काली
जी झांकी ग्रुप जौनपुर द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही
शक्तिपीठ मां काली का भव्य श्रृंगार सप्तमी, अष्टमी, नवमी को किया जायेगा।
श्री साहू ने बताया कि 12 अप्रैल अष्टमी को रात्रि 8 बजे से बिरहा का
शानदार मुकाबला होगा जहां अन्तरराष्ट्रीय लोक गायक विश्वनाथ यादव व दीपक
सिंह वाराणसी के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल नवमी के
दिन प्रातः 10 बजे से विशाल भण्डारा शुरू होगा जो प्रभु इच्छा तक चलेगा।
कार्यक्रम संयोजक दीपक जायसवाल, रुद्रेश मोहन जायसवाल व कोषाध्यक्ष विनय
साहू ने समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की
अपील किया है।