किसी प्रत्याषी ने नहीं किया नामांकन, 25 पर्चे बिके

किसी प्रत्याषी ने नहीं किया नामांकन, 25 पर्चे बिके
जौनपुर  । 73-लोक सभा क्षेत्र जौनपुर से 18 तथा 74 लोक सभा क्षेत्र मछलीशहर से 07 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदां।जनपद में 12 मई को होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन  हेतु नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरु हो गयी है। नामांकन के प्रथम दिन 73-लोक सभा क्षेत्र जौनपुर से 18 तथा 74-लोक सभा क्षेत्र मछलीशहर से 07 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिये। आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नही किया गया। जिन्होने पर्चा खरीदा उनमें 73-लोक सभा क्षेत्र जौनपुर से बी0जे0पी0 से कृष्ण प्रताप सिंह, भारत राम यादव-आर.पी.आई.(ए), विनोद प्रजापति -अण्डमान निकोबार जनता पार्टी, रामधनी गौड-समाज परिवर्तन पार्टी, बृजेश कुमार-निर्दलीय, अशोक कुमार सिंह-निर्दलीय, अशोक कुमार खरवार-एसयूसीआई (कम्युनिष्ट), मो0 नौशाद-निर्दलीय, सुनील कुमार उपाध्याय-राष्ट्रीय जन गौरव पार्टी, शेषमणि मौर्या-हिन्दुस्तान निर्माण दल, डा0 सजीवन बिन्द-निर्दलीय, रविकेश यादव-निर्दलीय, श्रीमती संगीता देवी-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), रुपमणी देवी निषाद-प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह- भारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी, दीपचन्द्र राम-काशी राम बहुजन दल, मुश्ताक अहमद-मानवता वादी क्रान्तिदल, सीतापत्ती बिन्द-निर्दलीय, 74-लोक सभा क्षेत्र मछलीशहर से भोला नाथ-बी0जे0पी0, त्रिभुवन राम-बी0एस0पी0, दीपचन्द्र राम-काशीराम बहुजन दल, नन्दलाल-भारत प्रभात पार्टी, जितेन्द्र चैधरी-भारतीय मानव समाज पार्टी, बृजेश कुमार-रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया, कन्हैया-महामुक्ति दल के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र लिये। 

Related

news 3110783448643140896

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item