मीरगंज पुलिस ने रिवाल्वर-कारतूस के साथ बदमाश को धर दबोचा
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_17.html
जौनपुर।
मीरगंज थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 1 एक रिवाल्वर
32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। मीरगंज थाने में पत्रकारों को
जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने बतया कि चेकिंग अभियान में
थानाध्यक्ष बालेन्द्र यादव व चौकी प्रभारी जंघई आपस में बातचीत कर रहे थे
कि सूचना मिली कि बभनियांव मोड़ पर मो. सेबू पुत्र मुहर्रम अली निवासी
बभनियांव (जंघई रेलवे क्रासिंग) थाना मीरगंज नामक बदमाश किसी घटना को अंजाम
देने के लिये खड़ा है। मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिय गया जिसके
कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। धारा 3/25
आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष बालेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त बदमाश के खिलाफ
मुंगराबादशाहपुर में कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश को गिरफ्तार
करने वाली पुलिस टीम में बालेन्द्र यादव थानाध्यक्ष मीरगंज के अलावा मो.
हासिक चौकी प्रभारी जंघई सहित आरक्षी लल्लन सिंह, रमाकान्त यादव, विजय यादव
शामिल रहे।