ट्रान्सफार्मर की चिन्गारी से फसले राख

 जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के डेहरी ग्राम में  गेंहू के खेत मे आग लगने से कई बीघे फसल जल कर राख हो गयी ।  बताते है कि सोमवार की दोपहर डेहरी  (डेडुवाना) ग्राम के  अमरेश सिंह के खेत में  लगे ट्रांसफॉर्मर  से निकली चिंगारी  ने भीषण रूप धारण कर लिया  और तेज चल रही हवा ने आग को और भी सहारा दिया  लोगो के  देखते ही देखते लगभग 5  बीघे गेहूँ की फसल जल कर राख हो गयी ।  ग्रामीणों ने सिवान में लगे पम्पिंग सेट से पानी लाकर और लाठी डंडे से पीट कर आग पर काबू पाया । इस अग्निकाण्ड में  प्रमोद यादव का 250 बोझ गेहूँ   जल गया । वही सूबेदार का भूसा , रूपचन्द्र  यादव , दिनेश , राजू राय , की  खड़ी  फसल  राख हो  गयी । ग्रामीणों   द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद लगभग दो घंटे के बाद रास्ता ढूढते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ी   पहुंची  तब तक फसल जल चुकी थी , जहां भी धुंवा निकल रहा था वहां पर फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला  वहीं बगल स्थित खड़ी फसल की सुरक्षा में खुद ग्रामीण मुस्तैद रहे ।  ग्रामीणों ने कहा कि आगजनी की घटना होने के बाद दमकल की गाड़ी  जिले से पहुँचने में काफी देर लग जाती है  अगर केराकत क्षेत्र में फायर स्टेशन  होता तो आग पर पहले काबू  पा लिया जाता यह मांग हम लोग हमेशा से यहां के  जनप्रतिनिधियों से करते आ रहे है । लेकिन खुलना तो दूर की बात  उसका आज तक शिलान्यास तक नही हुआ ।

Related

news 4169806299045312438

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item