कसौधन समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_36.html
जौनपुर।
कसौधन वैश्य समाज का होली मिलन समारोह श्री गोसाई जी रामलीला मैदान में
सम्पन्न हुआ जहां संस्थाध्यक्ष रवि प्रकाश कसौधन के आमंत्रण पर कार्यक्रम
का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इं. राकेश गुप्ता सहायक अभियन्ता लोक निर्माण
विभाग ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् संरक्षक उमेश कसौधन, विजय
कसौधन, विनय कसौधन, गोपाल कसौधन, भगवती प्रसाद कसौधन, डा. श्रीराम कसौधन,
जगदीश चन्द्र कसौधन, मनन कसौधन, ओम जी कसौधन द्वारा समाज की ‘सृजन’ नामक
पत्रिका का विमोचन हुआ। इसके उपरान्त समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। साथ ही प्रतापगढ़ से आये अमर-सुदामा ग्रुप
द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं। इसी क्रम में घुमर नृत्य के साथ
पुलवामा शहीदों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में
पूर्व अध्यक्ष अभिषेक कसौधन एवं महासचिव विजय प्रकाश कसौधन को उनके द्वारा
संस्था एवं समाज में अभूतपूर्व योगदान के लिये सम्मानित किया गया। साथ ही
स्वच्छ गोमती अभियान के संयोजक गौतम कसौधन एवं अभिताष कसौधन को भी सम्मानित
किया गया। संस्था महामंत्री हर्षित कसौधन ने वर्ष भर की प्रगति आख्या
प्रस्तुत किया। अन्त में विभिन्न जनपदों से आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह
देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित कसौधन व आनन्द कसौधन
ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिनेश कसौधन, उमेश कसौधन, मनीष कसौधन,
राजकुमार कसौधन, वैभव कसौधन, प्रहलाद कसौधन, योगेश कसौधन, हरिदर्शन कसौधन,
शुभम कसौधन, मुदित कसौधन, संजय कसौधन, शुभम कसौधन, विकास कसौधन, अंकुर
कसौधन, राजा सुचन्द कसौधन, संजीव कसौधन, विवेक कसौधन, संजय कसौधन, गौरव
कसौधन, यशु कसौधन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।