जिलाबदर को पंवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_502.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । पवारा पुलिस को शुक्रवार को भोर में उस समय
बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर जिलाधिकारी द्वारा जिलाबदर किए गए
दो अभियुक्तों को थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों समेत धर दबोचा । बताते है
कि स्थानीय पवारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ाव निवासी संजय दुबे पुत्र
दयाशंकर दुबे व शिव कुमार दुबे पुत्र गंगा प्रसाद दुबे को पूर्व में इनके
आपराधिक इतिहास को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय ने छः महीने के लिए विगत 9
अप्रैल से जिलाबदर कर दिया ।लेकिन उक्त दोनों लुक छिप कर अपने घर आकर रहते
थे । मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पवारा हरिप्रकाश यादव ने अपने
हमराहियों के साथ शुक्रवार को भोर में दोनों के घर दबिश देकर दोनो आरोपियों
को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया ।