अच्छे संस्कार ही बच्चों को सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने से बचा सकते हैं | मुख्य वक्ता एस.एम. मासूम

जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के मझौली शम्भूगंज में स्थित सर्वोदय चिल्ड्रेन एकेडमी का 11वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसके पहले मुख्य अतिथि डा. कीर्ति सिंह पूर्व कुलपति ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद बच्चों ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, गणेश वंदना सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहा।

इस दौरान मुख्य वक्ता एस.एम. मासूम (इतिहासकर एवं सोशल मीडिया  एक्टिविस्ट) ने  कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं। बेटा और बेटी एक समान है। उन्हें समान अधिकार देना चाहिये। एस.एम. मासूम ने युवाओं को सोशल मीडिया के दुरूपयोग से बचने के तरीकर बताय और अभिभावकों को सलाह दिया की बच्चे में बचपन से सस्कार अच्छे डालें जिस से बड़े सही राह पे रहे |

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सुरेश कन्नौजिया केन्द्र समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा एवं संचालक कृष्ण मुरारी मिश्रा व जितेन्द्र झा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जहां प्रधानाचार्य राम भरोस गोंड ने बच्चों को परीक्षाफल दिया, वहीं सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को जेपी सीमेण्ट की तरफ से एरिया मैनेजर दीप गुप्ता ने स्कूल बैग, कापी, किताब  देकर सम्मानित किया। वहीं बाल कलाकार इशिता पाल ने अपनी प्रस्तुति से सभी को झकझोर दिया। कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत वंदेश सिंह, विक्रम गुप्ता, राहुल प्रजापति, सर्वेश सिंह, संजीव सिंह, राजीव सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, डा. शैली निगम, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. अनिल यादव, डा. अमित सिंह, डा. संदीप, डा. सुरेन्द्र सोनकर, डा. ओपी प्रजापति, डा. इन्द्र सिंह, डा. विशाखा सिंह, किरण श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, डा. समर बहादुर यादव, रामजीत मौर्य, राम सकल गिरि, सुरूजू प्रजापति, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में प्रबन्धक विपिन सिंह ने ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 7062828903714367838

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item