चोरी की मोबाइल के साथ तीन बन्दी
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_56.html
जौनपुर। महराजगंज थाने की पुलिस ने लमहन पुल के पास चोरी की मोबाइलों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रदीप उर्फ पडित गौतम पुत्र विजय बहादुर गौतम निवासी चाँदपुर, रवि लोना पुत्र लाला लोना निवासी चाँदपुर थाना महराजगंज , प्रेमचन्द्र सरोज पुत्र लालजी सरोज निवासी मिरशादपुर थाना बदलापुर के कब्जे से13 चोरी का मोबाईल व एक अदद चोरी की मोटर साईकिल साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन, थाना महराजगंज जौनपुर। वरिष्ठ उ0नि0 सुधीर मिश्रा, थाना महराजगंज व एसआई धनुषधारी पाण्डेय व गोविन्द देव मिश्रा ने किया है।