जन शिक्षण संस्थान ने दिलाया मतदान करने का संकल्प
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_684.html
जौनपुर।
जन शिक्षण संस्थान जौनपुर द्वारा मुख्यालय पर संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण
कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभागियों
को सजग व सशक्त लोकतंत्र के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का दान
कर पुण्य के भागीदार बनने हेतु प्रतिभागियों को दिनांक 12 मई 2019 को होने
वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने हेतु संकल्प दिलाया गया। इस
मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, निदेशक डा. सुधा सिंह,
कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद
मिश्रा, रजनीश प्रताप सिंह, नईगंज प्रशिक्षिका सुनीता शर्मा व मुख्यालय की
प्रशिक्षिका साधना श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।