मैत्री मैच में पत्रकारों ने पुलिस को हराया, कमलेश मैन ऑफ दि मैच
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_779.html
जौनपुर।
नगर के टीडीपीजी कालेज के स्टेडियम में पत्रकारों व पुलिस में मैत्री मैच
खेले गये। मैले में पुलिस एकादश को 9 रन से हराकर पत्रकार एकादश ने मैच
अपने नाम कर लिया। पत्रकारों की ओर से 31 रन बनाने के साथ साथ दो विकेट
लेने वाले कुमार कमलेश निषाद को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि बेस्ट
फील्डर का अवार्ड पत्रकार अजीत सिंह को मिला। इसके पहले पुलिस एकादश के
कप्तान पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने टास जीत करके पहले फील्डिंग करने का
फैसला लिया। पत्रकार एकादश ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर
114 रन बनाया जिसमें सर्वाधिक 31 रन कुमार कमलेश ने बताया जबकि देवेन्द्र
खरे 15 रन, जावेद अहमद 10 रन व हसनैन कमर दीपू 6 रन बनाये। जवाब में खेलने
उतरी पुलिस एकादश धुआंधार पारी खेली परंतु निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के
नुकसान पर 105 रन ही बना सकी जिसमें अनूप राय सर्वाधिक 26 रन बनाकर नाबाद
रहे जबकि आदर्श 29 रन व आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी 8 रन बनाये। पत्रकारों
की तरफ से इमरान ने शानदार गेंदबाजी किया। मैच की समाप्ति के बाद आरक्षी
अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि पत्रकार व पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने के
साथ आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के
लिये यह आयोजन हुआ। मैच के अम्पायर राजेश यादव व आशीष पाठक रहे जबकि
स्कोरिंग की भूमिका मेराज अहमद राइनी ने निभायी। इस अवसर पर पत्रकार दीपक
सिंह, अजीत गिरि, विवेक गुप्ता, सुशील तिवारी, विकास तिवारी, टीडी कालेज
चौकी प्रभारी विनोद सिंह सहित तमाम पत्रकार, पुलिस आदि उपस्थित रहे।