बिना पंजीकरण चल रहे नर्सिग होम

बिना पंजीकरण चल रहे नर्सिग होम
जौनपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक नर्सिंग होम बिना मानक के चल रहे हैं। विभाग के पास इनका कोई रिकार्ड नहीं है। विभाग कार्रवाई के नाम पर जब कोई शिकायत करता है तो एक दो नर्सिंग होम की जांच कर अपना खानापूरी कर लेता है। जांच के समय विभागीय मिली भगत इस कदर है कि इन्हें सूचना पहले ही मिल जाती है। उसके बाद मौके से वे फरार हो जाते हैं।  ग्रामीण इलाकों में करीब दो दर्जन से अधिक नर्सिंग होम झोलाछाप चला रहे हैं। जिनके खिलाफ विभाग जांच कर कारवाई भी नहीं करता। नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों में मनमाने तरीके से बेखौफ होकर नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें कुछ नर्सिंग होम तो ऐसे हैं, जो बिना होर्डिंग लगाए गोपनीय तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। जिसे विभाग जानते हुए अंजान बना हुआ है। यहां आए दिन मरीजों का शोषण भी किया जा रहा है। आए दिन गंभीर रोगी इनके चक्कर मे जान गंवा देते है। बावजूद इसके विभाग के जिम्मेदारों द्वारा इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाती, जिसके कारण इनका हौसला बुलंद हो रहा है। सम्बन्धित अधिकारी कहते हे कि इस तरह के नर्सिंग होम संचालित करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी । ज्ञात हो कि विगत दिनों बदलापुर इस प्रकार के एक नर्सिग होम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे बन्द कराया गया था जिसे विभाग की मिली भगत से बिना किसी सक्षम अधिकारी के परमीषन के खुलवा दिया गया और वह निर्विघ्न रूप से चल रहा है और पहले की तरह मरीजों के साथ षोषण का खेल चल रहा है।

Related

news 6242065582769977368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item