टीडी कालेज से निकली मतदाता जागरुकता रैली

निकली मतदाता जागरुकता रैली

  जौनपुर। मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत वृहद स्तर पर मतदाता जागरुकता रैली को निकट टी.डी. कालेज से जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  रैली रोडवेज तिराहा, जेसिज चैराह, ओलन्दगंज, शाहीपुल, कोतवाली चैराहा होते हुए नगर पालिका परिषद पर समाप्त हुई। रैली में लगभग 6500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता किया। रैली में स्कूल कालेज के बच्चे हाथों में बैनर व मतदाता जागरुकता स्लोगन लिखे तखतिया लिये चल रहे थे तथा नारे लगा रहे थे ’’पापा-मम्मी भूल न जाना 12 मई को वोट जरुर देना’’, ’’सारे काम छोड दो 12 मई को सबसे पहले वोट दो’’, ’’लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे’’ रैली के आगे आगे माइक पर मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए गाने की धुन बजती चल रही थी। सबुह-सबुह नगर व आस पास के कालेजो के छात्र-छात्रा अपने-अपने कालेजों से रैली लेकर टी.डी. कालेज एकत्र हुए। जहां से रैली प्रारम्भ हुई।  कोतवाली चैराहे पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा युवा मतदाता एवं छात्र-छात्राओं को मतदान करने व कराने की शपथ दिला रहे थे।  इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान एक पवित्र काम है सभी मतदाताओं को इसमें बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए, सभी की सहभागिता से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है इस लिए मैं जनपद के सभी मतदाताओं से अपील करता हॅू कि 12 मई को अपना कर्तव्य निभाते हुए मतदान जरुर करे। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनपद के सभी मतदान केन्द्रों व स्कूल कालेजो से मतदाता जागरुकता रैली निकलेगी।   जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अधि.अधिकारी नगर पालिका कृष्ण चन्द्र, स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव, लायस क्लब अध्यक्ष अशोक मौर्य, मनीष गुप्ता, प्रधानाचार्य टी.डी. कालेज डा. विरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. जंगबहादुर सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, विपनेश श्रीवास्तव, डा. सुबास सिंह सहित इण्टर कालेज के जनककुमारी, मुक्तेश्वर प्रसाद, बी.आर.पी., टी.डी. कालेज, सरस्वती बाल मंदिर, साजिदा, मो. हसन, शिया कालेज, जी.जी.आई.सी., हरिहर सिंह, नेहरु बालोद्यान, गुलाबी देवी, के.पी. पाण्डेय, हरगोविन्द, रामदुलार, अशोक इ. कालेज, राजा श्रीकृष्ण दत्त, राज कान्वेट, नगर पालिका सहित लगभग 35 कालेजो के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Related

news 3185164903830028026

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item