10 मतदान कार्मिक अनुपस्थित, मिली चेतावनी

जौनपुर । मतदान कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत  द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के पांचवे दिन तिलकधारी इंटर कॉलेज में दो पालियों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।  दोनों पालियों में कुल 2808 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से 2780 मतदान कार्मिकों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम पाली में 10 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में अनुपस्थित कार्मिकों में मतदान अधिकारी प्रथम 02,मतदान अधिकारी द्वितीय 04, मतदान अधिकारी तृतीय 04 अनुपस्थित रहेे। अनुपस्थित मतदान कार्मिकों में से कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक से 02, बेसिक शिक्षाधिकारी से 04,कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से 02, स्टेट बैंक से 01, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय से 01 कार्मिक सम्बन्धित है। द्वितीय पाली 18 कार्मिक अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अनुपस्थित कार्मिकों में पीठासीन 02. मतदान अधिकारी प्रथम 02,मतदान अधिकारी द्वितीय 06, मतदान अधिकारी तृतीय 08 अनुपस्थित रहेे।  अनुपस्थित मतदान कार्मिकों में से कार्यालय  मुख्य चिकित्साधिकारी 01, जिला विद्यालय निरीक्षक से 02, बेसिक शिक्षाधिकारी से 04, कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से 06, चकबन्दी से 01, उ द्यान 01, अल्पसंख्यक से 01 उपनिदेशक कृषि से कार्यालय से 01, नलकूप से 01 कार्मिक सम्बन्धित है। मुख्य विकास अधिकारीध्प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि समस्त अनुपस्थित मतदान कार्मिक 07 मई   अपरान्ह 02 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त करलें अन्यथा उनके विरूद्व एफ.आई. आर दर्ज करायी जायेगी।

Related

news 5413046329183117343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item