158 कछुये बरामद, तीन गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के शाहगंज जंक्शन से 158 कछुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो कछुओं को आजमगढ़ से खरीदकर पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि कछुओं की बड़े पैमाने पर तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना जौनपुर में आरपीएफ को दी गई। प्रभारी संदीप यादव हमराहियों के साथ अलर्ट हो गए। सिविल वर्दी में जवानों को तैनात कर दिया गया। गुरूवार की रात करीब दो बजे प्लेटफार्म संख्या तीन के पास फुटओवर ब्रिज के पास बोरों के साथ तीन संदिग्ध दिखाई दिए। जांच के दौरान छह बोरों से 158 कछुए बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि कछुओं को जम्मूतवी एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल लेकर जाए जाने की तैयारी थी। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम गोपाल, अग्नेश व लक्खी बताया। सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related

news 708236931207950587

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item