शांति के पैगाम का अनुसरण दुनिया को करना चाहिए: उरूज हैदर खां

जौनपुर। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद स.अ.व. के बडे़ नवासे हजरत अली अ.स. व बीबी फात्मा ज़हरा स.अ. के बड़े बेटे शिया मुसलमानों के दूसरे इमाम हजरत इमाम हसन अ.स. की विलादत जन्मदिवस 15 रमजानुल मुबारक के मौके पर जनपद में विभिन्न मोहल्लों की मस्जिदों एवं इमामबाडो में नर्ज एवं महफिल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद नवाबबाग कसेरीबाजार में नमाज जोहर के बाद नर्ज का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जामिया ईमानिया नासिरिया जौनपुर के अध्यापक मौलाना उरूज हैदर खां ने कहा कि आज जब पूरे विश्व में अशांति का माहौल है युद्ध के हालात है, ऐसे में हजरत इमाम हसन के सुलहे हसन के पैगाम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए और दुनिया को बताया जाना चाहिए कि इस्लाम जियो और जीने दो के सिद्धांत पर विश्वास रखता है। कोई किसी के अधिकार का अतिक्रमण ना करें यहीं विचार दुनिया में शांति का वाहक बन सकता है। शिया जामा मस्जिद के प्रबंधक एवं मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी ने हजरत इमाम हसन के जन्मदिवस पर मुबाकरबाद पेश की। इस अवसर पर जामा मस्जिद कमेटी के प्रवक्ता असलम नकवी, सदस्य तहसीन अब्बास सोनी, ए एम डेजी, शहरयार, शकील, बेलाल, लल्लन, शुजात हैदर, अहमद इत्यादी उपस्थित थे।

Related

news 7702778460269125818

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item