दिनदहाड़े समूह एजेंट से पचास हजार बदमाशों ने छीना
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_249.html
जलालपुर। स्थानीय
थाना क्षेत्र के रामपुर चक्के गांव के पास गुरुवार को दो बजे बाईक सवार
बदमाशो ने समूह के एजेन्ट से पचास हजार रुपये नगद व मोबाइल छीनकर फरार हो
गये।
बताते है कि समूह के एजेंट कमलेश सिंह कुशवाहा
निवासी अलीदाबाद थाना मोहम्दाबाद जनपद गाजीपुर अगल बगल के गांव से समूह
का पैसा वसूल कर रामपुर चक्के मार्ग से वापस लौट रहा था तभी एक बाईक पर
सवार दो बदमाश आये और पचास हजार रुपये से भरा बैग को छीन कर भागने लगे
तभी पीड़ित अपने मोबाइल से फोन लगाने का प्रयास किया तो बदमाश लौटकर पुनः
वापस आये फिर कमलेश की मोबाइल भी छीन लिया और और भाग निकले।पीड़ित ने
ग्रामीणों के फोन से पुलिस को सूचना दिया।जानकारी पाकर कुछ देर बाद पुलिस
भी मौकास्थल पर पहुँच गयी। और मामले की छानबीन में जुट गयी है।