बस पलटने के बाद लगी आग, 16 यात्री झुलसे

जौनपुर। शुक्रवार को सुबह बस यूपी 65 डीटी 2355 आजमगढ़ से वाराणसी जा रही थी कि चंदवक थाना क्षेत्र में गोमती नदी पुल से पहले रामगढ़ गांव के पास अचानक बस का टायर फट गया। जिससे चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस बेकाबू होकर खाई में गिर गयी। बस में करीब 80 लोग सवार सवार थे। हादसे के बाद अफरा तफरी के बीच यात्री बस से कूदकर भागे और अपनी जान बचाई।   बस पलटने के बाद बस में आग लग गयी। हालांकि उससे पूर्व सभी यात्री सकुशल बाहर निकल गये। लेकिन बस गिरने से व आग 16 यात्री झुलस गये ी। हालांकि बस धू धूकर पूरी तरह जल गयी। यात्रियों का सामान भी नहीं निकाल पाने की वजह से  वह पूरी तरह जल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। । हादसे में 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र सुमाल विश्वकर्मा निवासी कुछेर, गगहा गोरखपुर, 38 वर्षीया रेनू प्रजापति पत्नी जय प्रकाश निवासी बहवल ,मेहनगर आजमगढ़, 69 वर्षीय शिवचंद्र चैहान पुत्र भिखारी निवासी अमिला ,मऊ, 65 वर्षीय रसीद अहमद पुत्र सग्गल निवासी कटहर, लालगंज, 64 वर्षीय दीप चंद यादव पुत्र जगरनाथ हरिश्चन्द्र पुर,  ठेकमा,आजमगढ़, 22 वर्षीय सूरज जायसवाल पुत्र परदेशी ,रंजना पत्नी पवन निवासी सिधौना ,आजमगढ़, 4 वर्षीय शिवम  पुत्र पवन कुमार निवासी रतौली लालगंज, 8 वर्षीय निशा पुत्री रवींद्र निवासी रानी की सराय ,आजमगढ़, 25 वर्षीय जगदम्बा पुत्र राम मूरत प्रजापति निवासी लालगंज, 19 वर्षीय विपुल दुबे पुत्र रामप्रकाश, 10 वर्षीय दिव्यांशु दुबे  पुत्र शिव प्रकाश , 65 वर्षीया मोराफी पत्नी श्रीरामचंद्र दुबे निवासी बसगीद जहानागंज ,आजमगढ़, 28 वर्षीया इन्द्रकला पत्नी रविन्द्र चैहानरानी की सराय, 30 वर्षीय दीपक शर्मा पुत्र जंगली निवासी कप्तानगंज, आजमगढ़ घायल हो गये।  एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहनों से घायलों को सीएचसी बीरीबारी भेजा गया  जहां सभी घायलों का उपचार हो रहा है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर दानगंज तक बस सही तरीके से लेकर आया है, उसके बाद दानगंज में एक कैंटीन के पास बस रूकी और सभी ने नाश्ता किया,  यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस ड्राइवर ने शराब का सेवन किया और बस को तेज गति से लेकर आगे बढ़ा।

Related

news 1532510340470021687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item