मॉडलिंग में मुशरत, पेंटिंग में साेनम ने बाजी मारी

जौनपुर। कृष्णा फाइनल आर्ट द्वारा आयाेजित समर कैंप का आज समापन हाे गया। नगर के एक होटल में आयाेजित इस समर कैंप कैंप में प्रतियाेगिता का भी आयाेजन किया गया, जिसमें मॉडलिंग में मुशरत ताे पेंटिंग में साेनम ने बाजी मारी। बताते चले कि इस समर कैंप में बालिकाओं को मॉडलिंग, सिंलाई एवं पेंटिंग आदि सिखाई ग मुख्य अतिथि चिकित्सक मधु शारदा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बेटियों को एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है। ऐसे आयोजन हमेशा करने चाहिए। डायरेक्टर आर्टिस्ट सुमन सैनी ने कहा कि यह समर कैंप एक महीने तक चलाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लड़कियों ने प्रतिभाग किया। इसका उद्देश्य समाज में लड़कियों को स्वालंबन बनाना हैै, जिससे कि लड़कियां खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सके।उधर मॉडलिंग प्रतियाेगिता में प्रथम मुशरत, द्वितीय रंगीता, तृतीय शैफाली मधुक रही. जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सोनम, द्वितीय सोनाली, तृतीय सेफाली मधुकर रही। प्रतिभागियाें ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर अमन, सोहेब सनम, राकेश, राजू, सुधा, शाहनाज़ आदि लोग मौजूद थे। सभी के प्रति आभार ज्ञापन रामचंद्र मधुकर तथा संचालन सलमान शेख ने किया।

Related

news 8781662877584200987

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item