अबूझ हालात में कानून-गो की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_566.html
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में चकबंदी विभाग के कानूनगो की अबूझ हालात में किराये के मकान में लाश पाये जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। बताते है कि चकबंदी विभाग में कार्यरत कानून-गो 55 वर्षीय रामचंद्र यादव की तैनाती दो वर्षों से इस जनपद में थी। वह क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में स्थित जयप्रकाश गुप्ता के मकान में किराये पर रहते थे। उनका कार्यक्षेत्र किर्तापुर था। मकान मालिक जयप्रकाश के अनुसार बीती रात करीब दो बजे उनके कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था। इतनी रात को दरवाजा खुला देख उनकी स्थिति जानने के लिए कमरे में गए तो वह जमीन पर सोए हुए थे। कमरे में हमेशा जमीन पर ही सोते थे। उनको कमरे का दरवाजा बंद करने के लिए जगाने का प्रयास किए। उनके शरीर से कोई हरकत नहीं हो रही थी। मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने डायल-100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रात में करीब तीन बजे उनको जिला अस्पताल ले गई। यहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। यादव का परिवार यहां साथ में नहीं रहता था। मृतक रामचंद्र बस्ती जनपद के थाना कप्तानगंज कटघरा खुर्द के मूल निवासी थे। उनकी लाश के पास से शराब की बोतल पाई गई है। सूचना पर पहुंचे रामचंद्र यादव के भाई ने बताया कि वह प्रतिदिन शराब का सेवन करते थे।