अबूझ हालात में कानून-गो की मौत

जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में चकबंदी विभाग के कानूनगो की अबूझ हालात में किराये के मकान में लाश  पाये जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। बताते है कि चकबंदी विभाग में कार्यरत कानून-गो 55 वर्षीय रामचंद्र यादव   की तैनाती दो वर्षों से इस जनपद में थी। वह क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में स्थित जयप्रकाश गुप्ता के मकान में किराये पर रहते थे। उनका कार्यक्षेत्र किर्तापुर था। मकान मालिक जयप्रकाश के अनुसार बीती रात करीब दो बजे उनके कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था। इतनी रात को दरवाजा खुला देख उनकी  स्थिति जानने के लिए कमरे में गए तो वह जमीन पर सोए हुए थे। कमरे में हमेशा जमीन पर ही सोते थे। उनको कमरे का दरवाजा बंद करने के लिए जगाने का प्रयास किए। उनके शरीर से कोई हरकत नहीं हो रही थी। मकान मालिक को शक हुआ। उन्होंने डायल-100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रात में करीब तीन बजे उनको जिला अस्पताल ले गई। यहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।  यादव का परिवार यहां साथ में नहीं रहता था। मृतक रामचंद्र बस्ती जनपद के थाना कप्तानगंज कटघरा खुर्द के मूल निवासी थे। उनकी लाश के पास से शराब की बोतल पाई गई है। सूचना पर पहुंचे रामचंद्र यादव के भाई ने बताया कि वह प्रतिदिन शराब का सेवन करते थे।

Related

news 3110814658425449644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item