1 लाख 53 हजार रुपये हड़प करने वाला सचिव गिरफ्तार

 जौनपुर।  साधन सहकारी समिति में 1 लाख 53 हजार रुपये गबन के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को आटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। मड़ियाहूं तहसील के तुलसीपुर के तत्कालीन सचिव पर आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान साधन सहकारी समिति का खाद व बीज बेचकर 1 लाख 53 हजार रुपये हड़प कर गए। मड़ियाहूं के अपर जिला सहकारी अधिकारी शिव प्रताप सिंह ने 21 अक्टूबर 2017 को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि साधन सहकारी समिति तुलसीपुर में तैनात सचिव यासीन खां उर्फ बन्ने ने समिति में किसानों को बिक्री के लिए आए खाद-बीज को बेच कर 1 लाख 53 हजार रुपये का गबन कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गिरफ्तारी के लिए दबिश भी चल रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एसआइ सुभाष कुमार टीम के साथ टैंपो स्टैंड के पास पहुंच गए। वहां आरोपी दिखाई दिया तो उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related

news 5738296114442395285

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item