113वें जन्मदिन पर याद किये गये अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद

जौनपुर। जनपद के सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर मंगलवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का 113वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाया। साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि दिया। इस दौरान ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि श्री आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बदरका गांव में ब्राह्मण परिवार में हुआ था जबकि कुछ लोग कहते हैं कि उनका जन्म मध्य प्रदेश के भाबरा गांव में हुआ था। लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिये उन्होंने भगत सिंह व राजगुरू के साथ मिलकर अंग्रेज पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देश की आजादी की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। वर्ष 1931 को जब वह प्रयागराज (इलाहाबाद) के अल्फ्रेड पार्क पर रणनीति तय कर रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया। काफी देर तक उन्होंने संघर्ष किया लेकिन खुद को अंग्रेजों के हाथ न आने देने के संकल्प के चलते खुद को गोली मारकर शहीद हो गये। इस अवसर पर डा. धरम सिंह, मैनेजर पाण्डेय, अनिरूद्ध सिंह, मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related

news 8501343166049412451

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item