सामूहिक विवाह में 47 जोड़े एक दूजे के हुए

 जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विकासखंड परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 47 जोड़े एक दूजे के हुए। जहां 43 जोड़ों की हिदू रीति रिवाज से शादी हुई, वहीं चार मुस्लिम जोड़ों का मौलवी ने निकाह कराया। खास बात यह रही कि परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों से अपील किया कि वह अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए घरजाकर पौधरोपण जरूर करें। सामूहिक विवाह में मछली शहर के 10, बरसठी के 18, मुंगराबादशाहपु के दो, सुजानगंज के नौ, करंजाकला के एक, शाहगंज के चार व खुटहन के तीन जोड़े विवाह बंधन में बधें। मुस्लिम जोड़े खुशनुमा का शाहरुख अहमद से सायरा का चांदबाबू से सबीना का रिजवान से निकाह कराया गया। मीना कुमारी, माला सरोज, किरन, कविता, सरिता, रोशनी, मंजू, सहित 43 लड़कियों की शादी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई। ब्लॉक परिसर में बने लग्न पंडाल में बैंडबाजे के साथ जब बरात पहुंची तो लड्डू देकर कर बरातियों का स्वागत किया गया। विवाह के बाद सभी को कुछ उपहार भी दिया गया। इसके अतिरिक्त विवाह बंधन में बंधे प्रत्येक नवविवाहिता के खाते में 35 हजार रुपए दिया जाएगा। पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव, समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव समेत अन्य मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह का सरकार का प्रयास सराहनीय है। इससे गरीबों को काफी आासानी हो जाएगी।

Related

news 7463062900547913182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item