तदर्थ शिक्षकों ने डीआईओएस परिसर में किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

जौनपुर। पिछले 18 जुलाई से अनवरत धरना देते हुये आज बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। इसके बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अब भूख हड़ताल किया जायेगा। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक तदर्थ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र की मनमानीपूर्ण कार्यशैली के खिलाफ बुधवार को डीआईओएस परिसर में आयोजित बुद्धि शुद्ध यज्ञ के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि डीआईओएस डा. मिश्र एक नियम-दो विधान के तहत अपना कार्य जारी रखे हुये हैं जो कुछ लोगों को वेतन बराबर दे रहे हैं जबकि शेष सभी तदर्थ शिक्षक वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आज भी धरनारत हैं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बुद्धि शुद्ध यज्ञ करते हुये तदर्थ शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अब उनका अगला आंदोलन भूख हड़ताल के रूप में रहेगा। इस अवसर पर अखिलेश सिंह प्रदेश महासचिव वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा, महेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज शुक्ला, आशीष मिश्र, लाल बिहारी यादव, अमरेश मिश्र, रामजीत सरोज, सत्य प्रकाश सिंह, कीर्ति सिंह, विमल सिंह, रविन्द्र दुबे, मयंक सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, ओम प्रकाश यादव, शिव प्रताप सिंह, विकास सिंह, यादवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, पंकज मिश्रा, संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह, मनोज यादव, अरूण सिंह, अभ्युदय सिंह, विकास ओझा, मंगलेश पाण्डेय, विमल मौर्य, अजीत सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र मौर्य सहित तमाम तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।

Related

news 4945844856931343415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item