स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर अभिभावकों को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_21.html
जौनपुर।
मुफ्तीगंज ब्लाक के विद्योदय पब्लिक स्कूल पतौरा के बच्चों ने प्रबन्धक
संजय दुबे एवं प्रधानाचार्य आशुतोश शर्मा के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान
के तहत रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया। इस मौके पर बच्चे विद्यालय
से निकलकर पतौरा, मल्लूपुर होते हुये वापस विद्यालय आये जहां बच्चों ने
नारा लगाया- मम्मी पापा भूल न जाना, बच्चे का नामांकन जरूर कराना, आधी रोटी
खायेंगे, स्कूल में पढ़ने जरूर जायेंगे। रैली के माध्यम से प्रबन्धक संजय
दुबे ने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील किया कि आप लोग अपने बच्चे का स्कूल
में नामांकन जरूर करायें, क्योंकि सब बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है, इसलिये
हम सारा काम छोड़कर पहले अपने बच्चे का स्कूल में नामांकन अवकरायें। इस
अवसर पर लक्ष्मी सिंह, अजय दुबे, साधना सिंह, रेखा राय, आदित्य शर्मा,
चांदनी, नीतू आदि मौजूद रहे।