गिरफ्तारी को लेकर जनपद के शिक्षकों में भड़का आक्रोश

जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष छोटे लाल यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र से मिला। दल ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि महासभा के संस्थापक/अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह यादव के नेतृत्व में शिक्षकों के मानदेय से सम्बन्धित मांगों को लेकर वर्ष 2005 में शिक्षा निदेशक लखनऊ के समक्ष धरना दिया गया था। उसी को लेकर बीते 2 जुलाई 2019 को शासन के इशारे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया। इससे आक्रोशित शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि श्री यादव को अविलम्ब रिहा नहीं किया गया तो 6 जुलाई से पूरे प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षक जेल भरो आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में श्रद्धेय गुप्त, देवानन्द पटेल, सूर्यनाथ यादव, अरविन्द यादव, सत्य प्रकाश सिंह, सुबाष चन्द्र गुप्त, जितेन्द्र पाण्डेय सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।

Related

news 5317525627341926213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item