बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_234.html
जौनपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन हरिशंकर सिंह के आह्वान पर
दीवानी अधिवक्ता संघ ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए धरना
प्रदर्शन किया। अध्यक्ष के
नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, ट्रेजरी ऑफिस और
जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
वकीलों
की सात सूत्रीय मांग है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया
जाना,वकीलों की हत्या व उत्पीड़न पर ठोस कार्रवाई किया जाय , मृतक अधिवक्ताओं के
आश्रितों को दी जाने वाली सहायता धनराशि 80 करोड़ रूपये तत्काल दिया जाय ,शासन प्रशासन द्वारा
सौतेला व्यवहार न करने,चेंबर हेतु वकीलों को जमीन उपलब्ध कराने व बैठने
के स्थान का ध्वस्तीकरण न करने की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का चेयरमैन को
समय देने, सुविधाओं के अभाव एवं जटिल समस्याओं को देखते हुए ग्राम न्यायालय
का गठन न करना शामिल है। इन्हीं मांगों को लेकर अधिवक्ता जोरदार प्रदर्शन व
नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट जाकर घेराव किए।धरना प्रदर्शन में पूर्व
मंत्री अवधेश सिंह,समर बहादुर यादव,हिमांशु श्रीवास्तव,रवीन्द्र विक्रम
सिंह,सुरेंद्र मिश्र, शैलेश मिश्र,मनीष सिंह,शहेंशाह हुसैन,साधना सिंह,श्री
प्रकाश यादव,सुधीर सिंह,रीता सरोज समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित
थे।