सदस्यता अभियान व चुनाव को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया दौरा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान व आगामी विधान परिषद के चुनाव को लेकरदृशाहगंज क्षेत्र के जनता जनार्दन इण्टर कालेज जासोपुर चकिया, किसान इण्टर कालेज सरायख्वाजा, सहकारी इण्टर कालेज मिहरावां, आदर्श बालिका इण्टर कालेज खेतासराय, इण्टर कालेज जैगहां, मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज उसरहटा, सर सैयद इण्टर कालेज सबरहद का दौरा किया गया। इस दौरान इन विद्यालयों में सदस्य बनाने के साथ चुनाव में मतदाता बनाने सहित शिक्षक समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या नई पेंशन योजना (एनपीएस) है जिससे आच्छादित शिक्षकों की कटौती न सम्बन्धित शिक्षकों के खाते में प्रदर्शित हो रही है और न ही शासकीय अंशदान खातों में जमा हो रहा है। इस मौके पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि आज ही लेखाधिकारी से मिलकर इस सम्बन्ध में संतोषजनक कार्यवाही करायी जायेगी। यद्यपि पूर्व में भी संगठन द्वारा इस समस्या से लेखाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज फिर उनसे मिलकर यह मांग की गयी कि इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही अगले 15 दिनों में अवश्य कर ली जाय, अन्यथा विवश होकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरन-प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, पूर्व मण्डल मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। अन्त में जिलाध्यक्ष सरोज सिंह एवं मंत्री तेरस यादव ने उपरोक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के प्रति आभार जताया।

Related

news 6906670822532864677

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item