जनता का विश्वास जीतना पुलिस का सबसे बड़ा पुरस्कारः शशि चौधरी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_28.html
जौनपुर। थानाध्यक्ष सरपतहां शशि चन्द्र चौधरी के बक्शा थाने के लिये
तबादला होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह हुआ जहां उपस्थित सभी लोगों ने
उन्हें भावभीनी विदाई दी। अखिल गुप्ता व विकास बिन्द द्वारा आयोजित समारोह
में उपस्थित लोगों ने श्री चौधरी को विदाई देते हुये उनके कार्यों की
सराहनीय किया। इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस के जवान सभी लोगों के
भाई की तरह हैं। आपके सहयोग व समर्थन से ही अपराध पर नियंत्रण पाया जा
सकता है। जनता का स्नेह पाना एवं विश्वास जीतना ही पुलिस के लिये सबसे बड़ा
पुरस्कार है। यहां के लोगों का स्नेह व सहयोग सदैव याद रहेगा। इस अवसर पर
उपनिरीक्षक रामायण यादव, नागेन्द्र शुक्ला, राम नारायण गिरि, सुधीर यादव,
कार्यालय प्रभारी राम विशाल, जितेन्द्र सिंह, प्रेमनाथ शुक्ला, वरिष्ठ
पत्रकार सन्तोष दीक्षित, अजय पाण्डेय, सिद्धार्थ सिंह, मोनू सिंह, मतीन
अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।