शिविर लगाकर किसानों को केसीसी उपलब्ध कराये बैंकः डीएम
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_30.html
जौनपुर। जनपद
के समस्त किसानों के केसीसी उपलब्ध कराने के लिये 2 जुलाई को जिलाधिकारी
अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक हुई। इस
मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक की शाखाएं सप्ताह में मंगलवार
एवं शुक्रवार को अपने यहां कैम्प लगाकर इच्छुक किसानों से फार्म भराकर 15
दिन के अन्दर उनका केसीसी उपलब्ध करायेंगे। इस योजना के प्रचार-प्रसार का
कार्य कृषि, राजस्व एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा कराया जायेगा। साथ ही
बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंकवार व शाखावार केसीसी का लक्ष्य
निर्धारित करके केसीसी बनवाया जाय। श्री बंगारी ने साथ ही यह भी निर्देश
दिया कि किसान सम्मान निधि योजना में जो भी किसान छुटे हैं, उनका आवेदन
शीघ्र प्राप्त करके योजना का लाभ दिलाया जाय। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
के अन्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को सम्मिलित करें। इसी क्रम में उन्होंने
बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों एवं बैंकों अधिकारियों को निर्देश दिया कि
किसानों को यह संदेश दिया जाय कि अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी शाखा
में पहुंचकर अपना केसीसी बनवायें और फसली ऋण योजना का लाभ उठायें। अन्त
में उन्होंने बताया कि जनपद में केसीसी अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलाया
जायेगा। बैंक शाखाओं में किसानों को सहयोग प्रदान करने के लिये कृषि,
पशुपालन, मत्स्य विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी मौजूद रहेंगे।